जालौन में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को नव विवाहिता ने तब अंजाम दिया, जब घर पर कोई नहीं था सास ससुर खेत पर जानवरों के लिए चारा काटने और पति हरियाणा में पानी पुरी का व्यवसाय करने गया था, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदोतपुरा जागीर की है। इस गांव के रहने वाले अहवरन पाल के पुत्र रिंकू पाल की पत्नी नीलम ने शुक्रवार सुबह तकरीबन 9 बजे के आस पास दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को नीलम ने तब अंजाम दिया जा अहवरन पाल व उसकी पत्नी सुनीता देवी अपनी पुत्रवधू को घर पर खाना बनाने के लिए सब्जी छीलते हुए छोड़कर पशुओं को खिलाने के लिए बाजरा की करबी काटने के लिए खेत पर गए थे, इसके बारे में तब जानकारी हुई जब पड़ोस में रहने वाले बच्चे अहवरन के घर में गए, जिन्होंने नीलम को फांसी पर झूलता देखा शोर मचाकर आस पास के लोगों को बुलाया, जिन्होंने हादसे के बारे में अहवरन और उसकी पत्नी सुनीता को जानकारी दी, जो मौके पर पहुंचे।
वही घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस और नीलम के मायके खड़गोई के पुरवा एवं पति रिंकू को दी। सूचना पाकर रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, उप निरीक्षक अनुज पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर मय हमराही एवं फॉरेंसिक टीम साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।
वही बताया गया कि अहवरन के पुत्र रिंकू और मृतका नीलम की शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई थी और शादी के 5 माह बाद ही नीलम ने यह कदम हुआ। पति रिंकू पाल अपने छोटे भाई के साथ डबवाली हरियाणा में रहकर पानी पुरी का धंधा करता था, 15 दिन पूर्व रिंकू पाल का छोटा भाई रोहित अपने गांव उदोतपुरा जागीर आया था, और अपनी भाभी नीलम को उसके मायके खड़गोई के पुरवा से विदा करवा कर माता-पिता के पास उदोतपुरा जागीर में छोड़कर अपने धंधे पर हरियाणा चला गया, लेकिन नीलम ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसकी पुलिस जांच कर रही है।
वही इस मामले में थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कटियार का कहना है, महिला की सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथी प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है कि महिला ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।