जालौन के उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज की B.sc नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ की गई छेड़खानी के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर B.sc नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी, उप प्राचार्य डॉक्टर उमा महेश्वरी को निलंबित कर दिया है, साथ ही जिस संविदा शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप था, उसको बर्खास्त कर दिया गया, साथ ही उसके खिलाफ अन्य कार्रवाई की जा रही ही।
बता दे कि बीते दिन उरई के राजकीय मेडिकल में बीएससी नर्सिंग में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा के साथ बीएससी नर्सिंग में पढ़ाने वाले एक संविदा शिक्षक भानु शर्मा द्वारा अश्लीलता की गई थी, साथ ही क्रिसमस पर बिना अनुमति के मेडिकल में पार्टी का आयोजन किया गया था, जिस पर छात्र द्वारा इसकी शिकायत प्रिंसिपल डॉक्टर रीना कुमारी तथा उप प्रिंसिपल डॉ उमा महेश्वरी से की गई थी, लेकिन दोनों के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया था, जिस पर छात्रा ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद त्रिवेदी से इस मामले की शिकायत की थी, जिन्होंने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय एक कमेटी गठित की थी।
जांच कमेटी द्वारा पाया गया कि छात्रा के साथ संविदा शिक्षक भानु शर्मा द्वारा अश्लीलता की गई, जिस पर जांच कमेटी टीम ने शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी और शासन ने रिपोर्ट के आधार पर संविदा शिक्षक भानु शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि मामले को दबाने के लिए B.sc नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी और उप प्राचार्य डॉ. उमा महेश्वरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।