यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में घोषित कर दिया। प्रदेश में इस बार इंटर की परीक्षा में 82.60 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जिसमें 88.42 प्रतिशत लड़कियां और 77.78 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी है। इसमें जालौन के पांच छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है। जिसमें रामजीलाल पांडेय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा काजल अहिरवार ने यूपी में सातवीं और इसी विद्यालय की छात्रा मुस्कान तिवारी ने आठवीं रैंक हासिल की है।

जालौन में हाईस्कूल की तरह इंटर की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारते हुए यूपी में टॉप 10 में रैंक हासिल की है। जालौन के उरई शहर के राजेंद्र नगर में स्थित राम जी लाल पांडेय स्कूल की छात्रा काजल अहिरवार ने जिला टॉप करते हुए प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है। काजल अहिरवार ने इंटर की परीक्षा में 500 में 483 अंक हासिल किए है, जबकि इसी विद्यालय की मुस्कान तिवारी ने 500 में 482 अंक और जालौन के महाराणा प्रताप सिंह एकेडमी इंटर कॉलेज के छात्र अर्चित सिंह सेंगर ने 500 में 482 अंक, और सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बघौरा उरई में पढ़ने वाली प्रतीक्षा ने 500 में 482 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की है। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा मेघा चौरसिया ने 500 में 481 अंक हासिल का कर प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है।

प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल करने वाली काजल का कहना है कि माता-पिता से प्रेरणा मिली और फिर स्कूल प्रबंधन ने पढ़ाई में काफी मदद की। काजल ने कहा कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं।