जालौन में झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर रविवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गिट्टी और डस्ट भरे ट्रक और ट्रोला की ओवरटेक के प्रयास में भिड़ंत हो गई, इस घटना के बाद दोनों में आग लग गई, इस हादसे में ट्रोला चालक और खलासी घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक और खलासी ने अपनी कूदकर जान बचाई।
इस घटना के बाद झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद घायल चालक और खलासी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक और ट्रोला में लगी आग को दमकल कर्मियों की मदद से बुझवाया और दोनों वाहनों को हाईवे से हटवाकर आवागमन को चालू कराया।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित पिरौना चौकी के पास की है। यहां रविवार सुबह तकरीबन 4 बजे के करीब झांसी से गिट्टी लेकर उरई की ओर जा रहे ट्रक UP 93 BT 8202 और डस्ट लेकर जा रहे ट्रोला UP 53 HT 4553 ने झांसी सीमा क्रॉस कर जालौन बॉर्डर में प्रवेश किया तभी ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों में टक्कर हो गई और वाहन सड़क पर टकरा गए, जिसमें ट्रोला नीचे खाई में गिर गया, जिसमें आग लग गई और डस्ट लदे हुए ट्रोला के चालक मोहन पुत्र बसंत निवासी वर्माकेनी थाना महाराजगंज व खलासी दीपू पुत्र गोधरी निवासी मोड़ीला थाना महाराजगंज घायल हो गये। जबकि किसी तरह ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर कूदकर भाग निकले।
इस हादसे को देख हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने नजदीक में ही बनी पिरौना पुलिस चौकी में इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार, चौकी के दरोगा पुष्पेंद्र सिंह और अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह ट्रोला में फंसे ड्राइवर और हेल्पर को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और आग का गोला बने दोनों वाहनों की आग बुझाने के लिये दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी।
वही इस आग के कारण हाईवे का यातायात बाधित हो गया और एक तरफ का रूट दूसरी तरफ डायवर्ड किया गया। वही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई मगर तब तक दोनों ही वाहन जल चुके थे, वही पुलिस ने टोल प्लाजा की मशीनों को बुलाकर हाइवे को साफ कराया तब जाकर यातायात दुरुस्त हो सका।
इस घटना के बारे में एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों में ओवरटेक के प्रयास में टक्कर हुई, जिस कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल घायलों की स्थिति सामान्य है, इनका इलाज कराया जा रहा है।