उरई में देर शाम को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के पास गैस सिलेंडर भरी ट्रक और धान के ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे गैस सिलेंडर से भरी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई, इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने टक्कर होने वाले ट्रकों को अलग कराया, साथ ही कुछ देर के लिए बाधित हुए ट्रेफिक को सुचारू रूप से शुरू कराया। गनीमत यह रही की किसी भी सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे स्थित ग्राम कैथेरी के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के पास हुआ। बताया गया कि झांसी से गैस सिलेंडर से भरी ट्रक यूपी 93 AT 2632 उरई की ओर आ रही थी, वहीं कानपुर से धान लेकर झांसी जा रही ट्रक यूपी 77 AN 0786 की बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के पास आमने-सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि गैस सिलेंडर और धान से भारी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई, हादसे को देख कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटना में क्षतिग्रस्त हुए ट्रकों को बीच रास्ते से हटाने का काम शुरू कर दिया, साथ ही थोड़ी देर के लिए बाद बाधित हुए यातायात को शुरू करवा दिया।
वहीं इस घटना के बारे में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के समीप आए हादसा हुआ हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है यातायात सुचारू रूप से चालू है क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, गनीमत यह है कि किसी भी गैस सिलेंडर में रिसाव नहीं हुआ नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।