धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के साथ मिलकर रविवार देर शाम को कोंच नगर के सर्राफा और बर्तन बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद स्थापित किया, साथ ही व्यापारियों को पूरी सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा यदि उन्हें बड़ा कैश लेकर बैंक जाना हो तो वह पुलिस की आवश्यक मदद ले, जिससे उनका कैश बैंक तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। वहीं उन्होंने धनु तालाब पर लगाई गई पटाखा की दुकानों का भी निरीक्षण कर दुकानदारों से बात की।
रविवार देर शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार कोंच नगर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार रविवार देर शाम को कोंच नगर पहुंचे, जहां उन्होंने कोंच कोतवाली पुलिस के साथ सागर तालाब से पैदल मार्च शुरू किया, जिन्होंने रामगंज, सर्राफा बाजार, घंटाघर, लवली में भ्रमण किया और सर्राफा व्यापारियों से संवाद किया साथ ही पुलिस सुरक्षा के बारे में जानकारी ली, उन्होंने सर्राफा व्यापारियों से संवाद स्थापित करने के बाद लवली चौराहे होते हुए सब्जी मंडी और वर्तन बाजार से चन्दकुआ पहुंचे, यहां उन्होंने बर्तन व्यापारी और सर्राफा व्यापारियों से बात की, साथ ही उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया, इस दौरान उन्होंने सर्राफा और बर्तन व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि यदि वह बैंक में बड़ा कैश लेकर जा रहे हैं, तो वह पुलिस की मदद अवश्य लें जिससे उनका कैश सुरक्षित बैंकों तक पहुंचा जा सके और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
वही बाजार का भ्रमण करने के वह धनु तालाब में पटाखा मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने पटाखे की दुकान का निरीक्षण किया जहां व्यवस्थाएं चौकस मिली, साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर मौजूद दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बात करते हुए कहा कि वह सुरक्षित और सचेत रहे, जिससे कोई अनहोनी न हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देश पर लगातार जनपद का भ्रमण किया जा रहा है, जिससे सर्राफा व्यापारी को समस्या न हो, वही पूरा रूट मैप भी धनतेरस और दीपावली को लेकर तैयार किया गया है, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं पटाखे की दुकान का भी निरीक्षण किया गया, जहां व्यवस्थाएं चौकस मिली, साथ ही सर्राफा व्यापारियों से पहले ही संवाद स्थापित किया जा चुका है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। ऐसे भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा, सागर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल, सुरही चौकी प्रभारी विपिन द्विवेदी, शाहिद अन्य उपनिरीक्षक मौजूद रहे।