आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही चुनावी मोड़ से बाहर निकलते ही जालौन पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को लूट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह से एसओजी, सर्विलांस और रेंढर थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया, जबकि 3 बदमाशों ने एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि एक भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी, इस दौरान पुलिस मैं सभी बदमाशों के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद किया है।
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि रेढ़र थाना क्षेत्र के लगामपुरा इलाके में 28 मई और 4 जून को बदमाशों ने राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इसकी शिकायत पर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था, जिसके लिए कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और अन्य लोगों से इसके बारे में जानकारी ली गई, जिसमें मध्यप्रदेश राज्य के कई संदिग्ध प्रकाश में आये थे, जिसके आधार पर मुखविर द्वारा उनका सुराग लगाया गया, इसी दौरान गुरुवार 6 जून को मुखबिर द्वारा एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना रेंढ़र पुलिस को सयुंक्त रूप से सूचना मिली कि लूट करने वाले बदमाश दोपहर में लूट की फिराक में उसी इलाके में घूम रहे हैं, इसके बाद रेंढ़र थाना क्षेत्र के लगामपुरा रोड पर एसओजी, सर्विलांस टीम और रेंडर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई।
इसी दौरान बाइकों पर 4 संदिग्ध दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन बाइक सवारों ने पुलिस को उन लार जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और पर लगे, इस फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बच गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ के लिए जबाबी फायरिंग की, जिसमे एक बदमाश आर्यन शर्मा पुत्र कुंज बिहारी शर्मा निवासी ग्राम नानपुरा थाना लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि सोनू कुशवाहा पुत्र मिथलेश कुशवाहा निवासी मछंद, थाना रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश, आशीष चौहान पुत्र राघवेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम मेहरी, थाना लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश, नितिन दोहरे पुत्र दीपक दोहरे निवासी सुंदरपुर रिथौरा थाना रेंडर जनपद जालौन हाल निवासी लहार भिंड ने एनकाउंटर के डर से आत्म समर्पण कर दिया, जबकि निखिल पुत्र दीपक दोहरे निवासी सुंदरपुर रिथौरा थाना रेडर जनपद जालौन हाल निवासी लहार भिंड म.प्र. भाग गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध असलाह जिंदा व खोखा कारतूस तथा बीते दिनों हुई लूट की दो प्लेटिना बाइक और लूटा हुआ मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूंछतांछ की गई, तो उन्होंने बताया कि आस पास के जिलों में राहगीरों को टारगेट करके उनसे लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे,
उन्होंने बताया कि आर्यन शर्मा, सोनू कुशवाहा और नितिन के खिलाफ 2-2 मुकदमे दर्ज है। जबकि आशीष चौहान के खिलाफ कन्नौज और जालौन में 3 मामले दर्ज है।