जालौन में गैंगरेप पीड़िता को न्याय मिलने से पहले ही दबंग आरोपियों द्वारा धमकाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी और उनके समर्थक लगातार उसे डराने-धमकाने के साथ समझौते का दबाव बना रहे हैं। जानमाल के खतरे की आशंका जताते हुए सोमवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की।
रेढ़र थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि बीते माह कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर रेढ़र थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी और उनके करीबी लोग उसके घर के आसपास मंडराते रहते हैं और उसे बार-बार फोन व अन्य माध्यमों से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे अगवा कर जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं, जिससे वह और उसका परिवार भय के साये में जीवन जीने को मजबूर है।
एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत में पीड़िता ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। उसने पुलिस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्रवाई की जाए।




