जालौन में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय अधिकारियों के साथ मिलकर डकोर गौशाला का निरीक्षण किया, इस दौरान गोवंश को भीषण गर्मी से बचने के ग्राम पंचायत निधि से दो टीन शेड लगवाने और चारो तरफ त्रिपाल या बोरो से ढकने के निर्देश दिए, जिससे गौवंश को गर्म हवा अथवा लू से बचाया जा सके।
गुरुवार दोपहर को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने डकोर में बनी गोशाला का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही निरीक्षण के दौरान पानी, भूसा व हरा चारा नेपियर तथा गर्मी से बचाव के इंतजाम देखे, इस दौरान गौशाला में संरक्षित गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा और अन्य खानपान की वस्तुएं सही मिली और गौशाला में साफ सफाई के सन्तोष जनक मिली।

जिलाधिकारी ने गौशाला को देखने वाले संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गौवंश को समय से भूसा हरा चारा आदि के साथ-साथ बीमार गौवंश की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को दे, साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए समय समय पर गौवंशो को पानी पिलाते रहे, गौवंशो की देख भाल करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में ज्यादा से ज्यादा छायादार पौधे लगाए, जिससे गौवंश को छाया मिल सके, साथ ही समय समय पर चिकित्सक गोवंशो का स्वास्थ परीक्षण करते रहे, जिससे मौसम का बचाव हो या बीमारियों के लिए चिकित्सक की तैनाती हो, हर चीज के लिए पर्याप्त सुविधा की गई है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इस गौशाला को मॉडल गौशाला बनाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रयाद, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बधित अधिकारी मौजूद रहे।