Tuesday, December 24, 2024
spot_img

जालौन के कोंच में सरदार पटेल की प्रतिमा का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया अनावरण, मंत्री बोले, देश को एक करने में महत्वपूर्व भूमिका निभाई सरदार पटेल ने

spot_img

उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जालौन के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कोंच नगर पालिका द्वारा बनाए पंचानन चौराहे पर देश प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे देश को एकजुट करने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने काम किया था, आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के कारण ही खंड-खंड हुआ देश एकजुट है, इसीलिए हमें भी एकजुट होने की जरूरत है।

शनिवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुरोहितों की मौजूदगी में पूजा अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। जिस पंचानन चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिभा का अनावरण किया गया, अब उस चौराहे को सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे के नाम से जाना जाएगा।
इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरदार पटेल के सपनों को कोई साकार कर रहा है वह मोदी जी है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रीय एकता के लिए रहा हैं सरदार पटेल का पूरा जीवन किसान, महिला के सम्मान में रहा है और आज महिलाओं के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के लिए आरक्षण खोल दिया, इस लोकतंत्र में अब आने वाला समय लोकसभा संसद में महिलाएं पूरा करेगी, आज मोदी-योगी के शासन में सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है, राष्ट्र को एक सूत्र में बांध के रखा है और दुनिया में आज मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में भारत माता को सम्मान मिल रहा है और गौरव बढ़ रहा है। आज मोदी जी ने विश्व में सबसे बड़ी प्रतिमा ऊंची लगाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज यदि कोई सभासद बन रहा हो और उसे सभासद बनने से रोक दिया जाए, तो वह मानेगा नहीं और वह विद्रोह कर देगा,
लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने प्रधानमंत्री का पद मिलने के बावजूद भी उसे छोड़ दिया यह उनकी महानता है, उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का लक्ष्य बहुत बड़ा था और उन्होंने पूरे देश को एकजुट कर दिया और आज उनके सपनों को पूरा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान किया, फिर देश के गौरवशाली नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सदन में सोनिया गांधी ने किया, लेकिन उसका मुंह तोड़ जवाब ओजस्वी नेत्री सुषमा स्वराज ने दिया था इसीलिए उन्होंने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह सभी को एकजुट होना है जिससे पूरे विश्व में भारतीयों की एकता अखंडता मजबूत रहे।

इस दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा लगवाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति और चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को सम्मानित किया, इस दौरान माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में विचार व्यक्त किया।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!