जालौन में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन के दूसरे दिन जालौन में निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान वर्मा टेंपो ड्राइवर ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय के समक्ष दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा कि वह चालकों के हित में काम करेंगे, साथ ही वह जीतते है तो हिट एंड रन कानून को वापस कराने का काम करेंगे, साथ ही क्षेत्र में अच्छी सड़कों को बनवाने का काम करेंगे, जिससे चालकों को किसी प्रकार की समस्या न हो सके। वही दूसरे दिन 6 प्रत्याशियों द्वारा 10 नामांकन पत्र खरीदे गए।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान वर्मा टेंपो ड्राइवर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे, जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को अपना नामांकन पत्र दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान वर्मा “टेंपो ड्राइवर” ने कहा कि पूरे देश में चालकों को सर्वाधिक समस्याएं होती हैं, वह खुद टेंपो ड्राइवर और वह चालकों के सम्मान में चुनावी मैदान में है।
निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान वर्मा ने कहा कि टेंपो ड्राइवर हर गली में जाता है, जहां उसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है, सड़कें अच्छी नहीं है, इसीलिए चालकों के सम्मान में वह मैदान में है, साथ ही सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून को लाया गया, जो चालकों के लिए एक समस्या है, हिट एंड रन कानून लाने से चालकों पर गहरा आघात पहुंचा है, इसीलिए यदि जनता द्वारा मौका दिया जाता है तो वह चालकों के लिए काम करेंगे और हिट एंड रन कानून को वापस करने का प्रयास करेंगे, क्योंकि चालक के बिना कोई भी बिना वाहन चलाए कोई भी व्यक्ति कहीं भी नहीं जा सकता है, इसीलिए यह कानून गलत लाया गया है, इसके अलावा चालकों के हित में क्षेत्र की बेहतर सड़कों को बनाने का काम किया जाएगा, जिससे चालकों को कोई समस्या न हो।
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 6 प्रत्याशियों ने 10 पर्चे खरीदे, जिसमें सर्वाधिक निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है।