उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को जालौन की एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने नदीगांव विकासखंड के ग्राम महतवानी में जन चौपाल लगाई, यहां उन्होंने लाभार्थियों को आवास आयुष्मान कार्ड का वितरण किया, साथ ही जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के अंतर्गत नलकूप आधारित पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया, साथ ही तीन बच्चों का अन्न प्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई। जन चौपाल में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश का विकास मोदी और प्रदेश का विकास विगत 8 वर्षों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं, इसीलिए मोदी-योगी का साथ कभी न छोड़ना जिससे देश विकसित हो सके।
जलजीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का किया शुभारंभ
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दोपहर के समय नदीगांव विकासखंड के ग्राम महतवानी पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना का शुभारंभ किया, साथ ही शुद्ध पेयजल का पानी पीकर गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों से संवाद कर योजना की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस योजना के माध्यम से ग्राम महतवानी की 1500 से अधिक आबादी को अब घर-घर शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलने लगी है। उन्होंने कहा कि 2028 तक हर घर में शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
लाभार्थियों को आवास और दिए आयुष्मान कार्ड
इसके बाद उन्होंने जन चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों से संवाद किया, इस दौरान उन्होंने पांच ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश की चाबियां सौंपी, साथ ही 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और तीन बच्चों का अन्न प्रसन्न भी कराया गया।
पहले की सरकार कावड़ यात्रा और टीका लगाने से रोकती थी
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब से केंद्र की सत्ता मोदी और प्रदेश की सत्ता योगी के हाथ में आई है, तब से लगातार विकास हो रहा है, पहले की सरकारों में लोग टीका लगाने से डरते थे, कावड़ यात्रा होने नहीं दी जाती थी, मगर अब लोग टीका भी लगा रहे हैं और कावड़ यात्रा भी कर रहे हैं।
सड़कों का बिछाया गया जाल
उन्होंने कहा कि पहले गांव में सड़क नहीं हुआ करती थी, आज सड़कों का जाल बिछा दिया गया। गांव में गंदगी का अंबार रहता था, आज हर घर शौचालय बनवा दिया गया। सरकार ने लोगों को मुफ्त राशन के साथ 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज भी दिया है। आज कानून का राज है, महिलाएं रात में भी सुरक्षित घर पहुंच रही हैं, पिछली सरकारों में दिन में लोगों के साथ लूटपाट हो जाती थी, मगर अब कानून का राज है और यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में संभव हो सका।
वही अपने गृह नगर में जानचौपाल को संबोधित करते हुए माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास के लिए वह काम कराते रहेंगे, आज सभी जगह की सड़कें सही हो गई है और लगातार काम कराए जा रहे है। वही सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया।