जालौन के कुठौंद इलाके में झाड़ फूंक के नाम पर तंत्र विद्या करके 3 भाई बहिन को बेसुध करने का मामला सामने आया है, तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजन बच्चों को आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जिन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों बच्चों की हालत देख इलाज शुरू कर दिया, जिसमें हालत नाजुक बताई जा रही है। वही बच्चों की परिजनों द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस हरकत में आई और तंत्र विद्या करने वाले तांत्रिक के खिलाफ जांच करने की बात कहते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
तांत्रिक द्वारा तंत्र विद्या और झाड़ फूंक करने का मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडित पुर गांव का हैं। इस गांव में के रहने वाले विनोद शुक्ला के तीन बच्चों की अचानक हालत बिगड़ गई, जिस पर विनोद को बच्चों पर किसी भूत प्रेत का साया होने की आशंका हुई तो वह गांव के रहने वाले तांत्रिक राजकुमार तिवारी के पास लेकर घर गए थे,जहां पर तांत्रिक राजकुमार तिवारी द्वारा बच्चों के ऊपर झाड़ू फूंक की गई, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई, जिसे देखकर विनोद शुक्ला दहशत में आ गए और वह हालत बिगड़ने पर अपने तीनों बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचे, जहां अपने बच्चों भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों की हालत देखते हुए उनका इलाज शुरू किया गया, जहां उनके हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस मामले में बच्चों के परिजन विनोद शुक्ला का कहना है, तांत्रिक राजकुमार तिवारी द्वारा बच्चों पर तंत्र विद्या की गई है, जिससे बच्चे बेसुध हो रहे है, वह गांव में कई बच्चों पर तंत्र विद्या कर चुका है, सभी बच्चे इस परेशानी से जूझ रहे है, कोई भी बात होने पर बच्चे तांत्रिक राजकुमार तिवारी का लगातार नाम ले रहे है,तंत्र विद्या करने से बच्चों की हालत बिगड़ी है, बच्चों को उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्चों के पिता विनोद शुक्ला ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटे देव शुक्ला 14 वर्षीय बेटी दिव्यांशी शुक्ला और 10 वर्षीय भतीजा राज शुक्ला पुत्र प्रमोद शुक्ला करीब 10 दिनों से परेशान है, बच्चे कभी चिल्लाने लगते हैं, तो कभी अचेत हो जाते हैं। जिसको लेकर पूरा परिवार सहमा हुआ है। आस पास के लोगों ने भूत प्रेत का चक्कर का होना बताया तो वह झाड़-फुक करवाने पर तांत्रिक राजकुमार तिवारी के पास गए थे, जिसके बाद से यह हालत हुई है।
वही इस मामले में कुठौंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि बच्चों में मानसिक रोग के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं, उनका इलाज किया जा रहा है और इसके लिए उन्हें मनोरोग चिकित्सक के पास भेजा जा रहा है।
वहीं ग्रामीण विनोद शुक्ला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि गांव के लोगों ने राजकुमार तिवारी पर तंत्र विद्या करने का आरोप लगाया है, मौके पर पुलिस को भेजा गया, जहां पता चला कि बच्चों की हालत खराब हुई थी, जिस वह राजकुमार तिवारी के पास अपने बच्चों को लेकर गए थे, हालत खराब होने पर बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, मामले की जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी सत्यता सामने आएगी विधिक कार्रवाई की जाएगी।