जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भेंपता में एक परिवार की त्रियोदशी के लिए रखा सारा सामान चोर उड़ा ले गए। घटना में चोरों ने पशुबाड़े के लोहे के दरवाजे की कुंडी काटकर वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित लालता प्रसाद पाल के पिता दयाराम का हाल ही में निधन हुआ था। 3 फरवरी को होने वाली त्रियोदशी की तैयारियों के लिए परिवार ने पशुबाड़े में सारा सामान रख दिया था। शुक्रवार की शाम को लालता प्रसाद ने 7 टीन घी, शक्कर और अन्य किराना सामान को सुरक्षित रखा था। रात में चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर प्रवेश किया और करीब 36 हजार रुपये का सामान चुरा लिया।
घटना के दौरान पुलिस की पिकेट टीम का हूटर बजते हुए गुजरना चोरों के लिए बाधक बना, जिससे वे अधिक सामान नहीं ले जा सके। सुबह जब लालता प्रसाद बाड़े पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी कटी और सामान गायब देख पुलिस को सूचित किया। पहाड़गांव चौकी प्रभारी विनीत के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।