जालौन में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक साथ तीन घरों को निशाना बनाते हुए घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पार कर दी, इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई, जब गृह स्वामी सोकर उठे और उन्होंने अपने अपने घर का सामान बिखरा हुआ देखा, उनके होश उड़ गए। गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, जिससे चोरी का खुलासा किया जा सके।
घटना कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरी गांव की है। यहां के रहने वाले वीरेंद्र कुशवाहा, चेतन पचौरी और ठाकुरदास के मकान में रविवार रात को चोरों ने एक साथ धमा चौकड़ी करते हुए घर की अलमारी, बक्शे में रखे सोने-चांदी के आभूषण व लाखों रुपए की नकदी पार कर दी। इतना ही नहीं चोर बर्तन आदि भी चुरा ले गए, जैसे ही सुबह चेतन पचौरी, ठाकुरदास और वीरेंद्र कुशवाहा के परिजन जागे और उन्होंने घर में सामान को बिखरा हुआ और अलमारी टूटी हुई और उसमें रखे जेवरात व नकदी गायब देखी हड़कंप मच गया, जिन्होंने गांव के लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी। गांव में एक साथ चोरी की तीन घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है। वहीं सूचना मिलते ही कैलिया थाना के प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जो मामले की जांच में जुटे हैं।
इस चोरी की घटना के बारे में ग्रामीण चेतन पचौरी ने बताया कि उनके घर से चोरों ने कंगन, जंजीर, अंगूठी और 80 हजार रुपए की नगदी पार की है, जबकि ठाकुर दास ने बताया कि चोर उनके घर से झुमकी, अंगूठी और 40 हजार रुपए चुरा ले गए, जबकि वीरेंद्र कुशवाहा के घर में पिछले डेढ़ माह से ताला लगा हुआ था, जिनके घर से भी चोर सामान चुरा ले गए।
वही इस मामले में कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस ने बताया कि फॉरेंसिंक फील्ड यूनिट, एसओजी तथा सर्विलांस टीम की मदद से चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर लिया जाएगा, साथ ही सभी की शिकायत पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।