जालौन में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर दी। इस घटना की जानकारी सुबह हुई जब घर में रह रही बूढी महिला सो कर उठी और उसने घर का पूरा सामान बिखरा और जेवरात, नगदी और बर्तन गायब देखे, तत्काल अपने बेटे को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घर पर पहुंचे उसके लड़के ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही गृहस्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रामपुरा माधौगढ़ गांव की है। यहां के रहने वाले विनोद की मां सोमवार रात को घर पर अकेली थी, तभी चोरों ने रात्रि में फायदा उठाते हुए छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लिया और घर में रखें जेवरात, नगदी व शादी के बर्तन आदि लेकर रफू चक्कर हो गए। इस बारे में सुबह जानकारी हुई, जब विनोद की बूढी मां सोकर उठी और उसने घर का सामान बिखरा हुआ, तथा घर में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात तथा शादी के बर्तन आदि गायब देखे, वह दहशत में आ गई, तत्काल उसने अपने बेटे विनोद को सूचना दी।
सूचना मिलते ही विनोद घर पहुंचा, जहां उसने सामान बिखरा हुआ तथा घर में रखे बर्तन जेवरात नगदी गायब देख, तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही माधौगढ़ के क्षेत्राधिकारी राम सिंह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह यादव, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी राम सिंह का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।