जालौन में मंगलवार दोपहर को ससुराल आई एक विधवा नव विवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। विवाहिता द्वारा तब फांसी लगाई गई, जब परिवार के सभी लोग उसके चचिया ससुर के अंतिम संस्कार में गए थे और घर पर कोई नहीं था। जब उसके घर के लोग मकान पर पहुंचे जहां उन्होंने फांसी पर बहु को झूलता देखा, घर में कोहरा मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टीहर की है। यहां के रहने वाले वीरेंद्र कुमार शुक्ला की 25 वर्षीय बहू सोनम पत्नी स्वर्गीय अमन शुक्ला ने दोपहर के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोनम ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब उसके घर के लोग चचिया ससुर के निधन पर बगल में गए थे, तभी सोनम ने फांसी लगाई। जैसे ही इसी जानकारी घर के लोगों को हुई पूरे घर में मातम छा गया, सभी ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि इटावा के बिठौली के रहने वाले रामनारायण दुबे ने अपनी पुत्री सोनम की शादी 25 जनवरी 2022 को ग्राम टीहर थाना रामपुरा के रहने वाले अमन पुत्र वीरेंद्र कुमार शुक्ला के साथ की थी। विवाह होने के 1 वर्ष में ही सोनम के पति अमन की करंट लगने से मौत हो गई। पति की मृत्यु के बाद सोनम अपने पिता के पास विठौली जाकर रहने लगी। इसी बीच सोनम के पिता रामनारायण दुबे का भी निधन हो गया था, पति एवं पिता के निधन के बाद वह मायके विठौली एवं ससुराल टीहर दोनों जगह पर आती जाती थी, 30 सितंबर को सोनम के ससुर वीरेंद्र कुमार शुक्ला के बड़े भाई रामबाबू शुक्ला का टीहर में निधन हो गया, अपने चचिया ससुर के निधन की सूचना पर सोनम मायके बिठौली से ससुराल टीहर आई। मंगलवार की दोपहर को जब सभी लोग रामबाबू के यहां गए थे, जब घर पर कोई नहीं था, तभी सोनम ने गमछा से फांसी का फंदा बना हुक से लटक कर आत्महत्या कर ली।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ,थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार पुलिस टीम और हमराही के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
वही थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।