जालौन में कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण में जमकर घटतौली की जा रही है, जिससे राशन कार्ड धारको को सरकार की योजना का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसी घटतौली से परेशान राशन कार्ड धारक ने कोटेदार का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की।
इस वीडियो का संज्ञान लेने के बाद उप जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को मामले की जांच के आदेश दिए, जिन्होंने मौके पर जाकर जांच की, जांच में राशन कार्ड धारकों द्वारा घटतौली की शिकायत की गई, जिसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोटा सस्पेंड कर दिया।
मामला कोंच तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरा गांव का है। इस गांव के रहने वाले सुरेश कुमार पुरोहित द्वारा कोटे का संचालन किया जा रहा है, जिसके द्वारा राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है, लेकिन वह खाद्यान्न में घटतौली लगातार कर रहा था, जिससे राशन कार्ड धारक परेशान थे, घटतौली से परेशान राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार द्वारा की जा रही खाद्यान्न घटतौली का वीडियो बना लिया, साथ ही इस मामले की शिकायत कोंच के उपजिलाधिकारी सुशील कुमार से की।
ग्राम जरा के कोमल कुशवाहा पुत्र मुकेश कुशवाहा ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है और उसका राशन कार्ड बना हुआ है, गांव के कोटेदार सुरेश कुमार पुरोहित द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे से खाद्यान्न वितरण के दौरान लगातार घटतौली की जा रही है, कोटेदार द्वारा जब खाद्यान को तोला जाता है तो इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर 500 ग्राम का बांट रख देता है, जिससे खाद्यान्न काम मिल रहा है, कोमल द्वारा बनाए गए इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोटेदार खाद्यान्न तोलते समय इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर 1 किलो का बांट रख दे रहा है, और खाद्यान्न को ज्यादा तौल के नाम पर उसे निकाल ले रहा है।
वही उपजिलाधिकारी कोंच ने शिकायत और वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्ति निरीक्षक कोंच मुकेश कुमार तिवारी को इस मामले की जांच के आदेश दिए, जिन्होंने मौके पर जाकर ग्रामीणों से और राशन कार्ड धारकों से बात की, राशन कार्ड धारकों ने घटतौली की शिकायत की, जिसका संज्ञान लेने के बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जिस पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसका कोटा सस्पेंड कर दिया।