जालौन में पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इन नामांकन पत्रों में कमियां मिलने पर पांच प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए, जिसमें तीन निर्दलीय उम्मीदवार, जबकि एक अलहिंद पार्टी और दूसरा राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज हुआ है। वही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सहित दो निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। 11 प्रत्याशियों में 6 ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को विधि मान्य स्वीकार किया गया है।
शनिवार को कलेक्ट्रेट में बने नामांकन कक्ष के रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय, सहायक रिटर्निग ऑफिसर संजय सिंह और सुरेश पाल उन्हें 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की, इन नामांकन पत्रों में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमलता वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन के नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए, जबकि अल हिंद पार्टी के प्रत्याशी गंगा सिंह, राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी बृज बिहारी और निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान, दल सिंह और धर्मेंद्र के नामांकन पत्रों में खामी पाई गई, जिस कारण उन्हें खारिज कर दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 11 प्रत्याशियों द्वारा 27 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें पांच के खारिज हो जाने के बाद सिर्फ 6 उम्मीदवार के पर्चे ही सही पाए गए है, 6 मई को नामांकन वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा