जालौन में एक युवती हाथों में मेहंदी लगाकर दूल्हे और बारात का इंतजार कर रही थी मगर ऐन वक्त कर दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा और घर से फरार हो गया, जिससे लड़की पक्ष में खलबली मच गई, जब लड़की के पिता ने बारात के न आने पर लड़की के ससुराल में जानकारी की तो पता चला कि दूल्हा फरार है, जिस पर लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की शिकायत की, जिस पर एसपी ने मामले की जांच कोतवाली पुलिस को दी, जिससे मामले की सत्यता आने पर कार्रवाई की जा सके।
मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरिया का है। इस गांव के रहने वाले राजवीर कठेरिया ने अपनी पुत्री पूजा की शादी कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव ऐंको के रहने वाले माता प्रसाद कठेरिया के पुत्र विकास के साथ तय की थी। 25 नवम्बर सोमवार माधौगढ़ के शालिनी गेस्ट हाउस से शादी होनी थी और उसकी तैयारी भी पूरी हो गई थी, जहां पूजा अपने हाथों में मेहंदी लगाकर गेस्ट हाउस में बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन देर रात तक गेस्ट हाउस में बारात न आने पर लड़की के पिता राजवीर को चिंता हुई तो उन्होंने लड़के के पिता माता प्रसाद को फोन कर जानकारी ली कि बारात कहां पहुंची, जिस पर लड़के के पिता माता प्रसाद की बात सुनकर लड़की के पिता के होश उड़ गए।
लड़की के पिता को दूल्हे के पिता ने बताया कि दूल्हा विकास लापता हो गया है, दूल्हा लापता की बात सुन लड़की पक्ष में खलबली मच गई। बारात न आने से नाराज लड़की पूजा, पिता राजवीर कठेरिया को लेकर कोतवाल पप्पू सिंह यादव के पास पहुंची, कोतवाल ने दूल्हा के पिता माता प्रसाद से दूरभाष से बात की। माता प्रसाद ने कोतवाल को बताया कि दूल्हा गायब होने की शिकायत कुठौद थाने शिकायत दे दी गई हैं।
वही हाथों में मेहंदी लगाकर लड़की और उसके परिजन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के पास मंगलवार को पहुंचे, जहां उन्होंने लड़की वालों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाया।
लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे, जब उन्हें अतिरिक्त दहेज नहीं दिया तो लड़की वालों ने अपने लड़के को गायब कर दिया, जिसकी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे हैं, वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह को दी है, जिन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की लिए कहा है।