जालौन मे एक सनसनी खेज हत्याकांड सामने आया है, यहां गेंहू की फसल की थ्रेसिंग करने गए एक युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, साथ ही हत्यारोपी उसके शव को गांव के बाहर खेत में फेंककर मौके से भाग गए। इस हत्याकांड की जानकारी सुबह के वक्त हुई, जब गांव के लोग खेतों पर सुबह के वक्त घूमने के लिए निकले थे, जहां उन्होंने युवक का रक्त रंजिश शव देखा, इलाके में सनसनी फैल गई।
तत्काल ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने जांच करते हुए खून से लथपथ युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की हत्या की घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माडरी की है। यहां माड़री ग्राम का रहने वाला युवक आकाश कुमार गुप्ता पुत्र विजय नारायण फसल की थ्रेसिंग करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। शुक्रवार शाम को वह घर से यह कहकर निकला था कि वह गांव के पास एक खेत में फसल की थ्रेसिंग करवाने जा रहा है, वह देर रात तक घर लौट आएगा।
मगर देर रात तक आकाश घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके फोन को लगाने का प्रयास किया, मगर उसका फोन बंद आया जिस पर परिजन यह सोचकर सो गए कि उसका मोबाइल चार्ज न होने के कारण ऑफ हो गया हो, लेकिन सुबह के वक्त जब ग्रामीण गांव के बाहर खेतों की तरफ घूमने के लिए गए, जहां उन्होंने गांव के बाहर युवक आकाश का शव रक्त रंजिश अवस्था मे शव देखा तो सभी दहशत में आ गए।
गांव के बाहर आकाश के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों को हुई वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होने तत्काल पुलिस को सूचना दी। गांव के बाहर सूचना मिलने पर जालौन के सीओ रामसिंह और कोतवाल विमलेश कुमार मौके पर पहुंचे, जिन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकाश के सिर और शरीर कर पर गहरे घाव थे, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उसके ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया हो, इस दौरान फॉरेंसिक टीम को वहां पर कई ऐसी चीज मिली, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना के बारे में जालौन के क्षेत्राधिकार राम सिंह का कहना है कि सुबह सूचना मिली कि एक युवक का शव खेत में खून से लथपथ पड़ा है, इस सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कही अहम सुराग मिले है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।