जालौन में बुधवार दोपहर को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां गिट्टी भर कर आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने पीछे से बाइक सवार युवक युवती को टक्कर मार दी, इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्राला छोड़कर मौके से भाग गया।
घटना के दौरान ट्राला सड़क किनारे बारातियों से भरी बस में जा घुसी जिससे कुछ बाराती भी घायल हो गए। घटना के बाद झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने हादसे के शिकार हुये युवक युवती को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद अवरोध हुए मार्ग को पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित एट टोल प्लाजा के पास बने मां शारदा इंटरनेशनल स्कूल के पास की है। बताया गया है कि बाइक सवार पवन कुमार कुशवाह (32) पुत्र गंगा चरण कुशवाहा निवासी कुठौंद जालौन रिश्ते में लगने वाली भांजी डौली पाल (16) पुत्री मनोज पाल निवासी ग्राम सेरसा थाना पूंछ जिला झांसी जालौन के ग्राम कुठौंदा जा रहे थे। जब दोनों युवक युवती एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित मां शारदा इंटरनेशनल स्कूल विलायां के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से गिट्टी भर कर आ रहे ट्राला के चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक युवती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों उछलकर सड़क पर गिर गये। इस दौरान चालक ने दोनों को रौंद दिया और जिससे अनियंत्रित होकर ट्राला सड़क किनारे खड़ी बारातियों से भरी बस से जा टकराई, जिससे बस में बैठे लोग भी घायल हो गये।
इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को देख वहां से गुजरने वाले राहगीर मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर ट्राला चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही इस घटना के बाद झांसी से कानपुर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया। वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही एट कोतवाली के प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ट्राला की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक युवती और घायल बारातियों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया। मगर चिकित्सकों ने बाइक सवार दोनों युवक युवती का चेकअप करने के बाद दोनों मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस बाइक के कागज के आधार पर मरने वालों की पहचान की। वही इस हादसे के बाद झांसी कानपुर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस कर्मी जुटे है, जिससे आवागमन शुरू हो सके। कड़ी मशक्कत के बाद इस जाम को खुलवाया।
वही इस घटना के बारे में कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह हादसा एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। जहां गिट्टी भरे ट्राला के चालक ने टक्कर मारी है। वही मरने वाले युवक युवती की शिनाख्त बाइक के कागजों के आधार पर की गई। मृतक युवक कुठौंद का रहने वाला है, जबकि लड़की सेरसा ग्राम की रहने वाली है।