जालौन में रविवार रात को हत्या की सनसनी खेज वारदात सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत चाचा ने भतीजे की मंदिर में लगी सांग घोपकर बेरहमी से हत्या कर दी, वारदात को अंजाम देने के बाद चाचा मौके से फरार गया। वहीं घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां लहूलुहान हालत में पड़े युवक को रात्रि के समय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही आरोपी चाचा की तलाश शुरू कर दी।
घटना रविवार रात को कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर में घटित हुई। बताया गया कि रविवार रात को गांव में बने देवी मंदिर के पास शराब पार्टी चल रही थी, इस शराब पार्टी में अरुण अहिरवार 48 वर्ष और उसका चाचा बाबू अहिरवार भी मौजूद था, इसी दौरान दोनों में जमीन के बटबारे को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि बाबू अहिरवार ने शराब के नशे में मंदिर में रखी सांग को उठाकर अरुण अहिरवार पर घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, इसे देखकर उसके साथ शराब पी रहे अन्य लोग भी दहशत में आ गए। वही वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाबू अहिरवार मौके से भाग गया। वह मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में अरुण के परिजनों को जानकारी दी, सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तथा लहूलुहान हालत में अरुण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही कदौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही बताया गया है कि जमीन के बंटवारे को लेकर चाचा ने भतीजे की हत्या की है।
वही इस मामले में कालपी के क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि रात्रि में बाबू अहिरवार और उसका भतीजा अरुण अहिरवार शराब पी रहा था, शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हुआ और बाबू ने लोहे की सांग से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।