जालौन में एक दबंग की दबंगई देखने को मिली, जिसने एक नाबालिक के साथ बेरहमी से मारपीट की, इतना ही नहीं उसे मुर्गा बनाने का भी प्रयास किया, इस दौरान लोग उस नाबालिक को बचाते हुए नजर भी आए, मगर दबंग लात घुसो से नाबालिक की पिटाई करता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई, साथ यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किसी व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ मारपीट की गई है।
मामला जालौन कोतवाली नगर का है। यहां सोमवार को जालौन नगर में एक नाबालिक के साथ मोहल्ले के ही एक दबंग युवक ने पकड़कर उसकी लात, घुसे तथा थप्पड़ से मारपीट की, इतना ही नहीं उसे बार-बार मुर्गा बनाने का भी प्रयास किया, इस दौरान वहां मौजूद लोगों में कुछ लोगों ने नाबालिग को बचाने का प्रयास किया, मगर अन्य लोग तमाशबीन बने मारपीट देखते रहे। वही इस मारपीट को देखते हुए कुछ लोगों ने नाबालिग के साथ की जा रही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, इसका संज्ञान पुलिस ने लेते हुए यह जानकारी लेनी शुरू कर दी कि किसके द्वारा नाबालिक के साथ मारपीट की जा रही है, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।