जालौन में खनन माफियाएक बार फिर अवैध खनन करने में सक्रिय हो गए हैं, जहां पुलिस के संरक्षण में माफिया बंद पड़ी खदान में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर रात के अंधेरे में अवैध तरीके से खनन कर रहे है, यह खनन बंधौली के पूर्व प्रधान अपने गुर्गो के साथ मिलकर कर रहा है, जहां वह नदी से अवैध तरीके से बालू निकालकर ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम स्व डंप कर उसे ट्रकों में भरवा रहा है। यह सब होने के बाबजूद इन माफियाओं के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मामला उरई तहसील क्षेत्र के डकोर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली बंधौली के खंड संख्या 1 का है। यह खदान बीते कई माह से बंद पड़ी हुई है, जिसका संचालन करने वालों ने सही मौरम न होने और सरकार द्वारा एनओसी न मिलने के कारण खनिज विभाग को सरेंडर कर दिया था, जिससे इस खदान का संचालन बंद था, मगर इस खदान पर खनन माफिया की नजर गढ़ गई, जिन्होंने रात के अंधेरे में इस खदान में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर अवैध तरीके से बेतवा नदी से बालू खोदकर ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा गांव के बाहर डंप लगाना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं यहां रात के अंधेरे में अवैध तरीके से ट्रको को भरवा रहे है।
इस अवैध खनन का काम बंधौली के पूर्व प्रधान द्वारा कराया जा रहा है, जो अपने गुर्गों के साथ, डकोर कोतवाली पुलिस का संरक्षण मिलने के बाद अवैध खनन को कराने में जुटे है, जिस कारण खनन माफिया बंद पड़ी बंधौली खंड संख्या 1 में अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं और सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व का चूना लगा रहे हैं। वही रात के अंधेरे में सैकड़ो ट्रैक खुलेआम रात के अंधेरे में वहां भरे जा रहे हैं, इसके बावजूद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन करने वालों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।