यूपी के मैनपुरी के बिछवा क्षेत्र में बारिश के कारण दो मंजिला मकान भर भराकर गिरने से उसमें दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे में दबी महिलाओं के शवों को बाहर निकाल कर पंचनामा शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।

घटना बिछवा क्षेत्र के ग्राम विरायमपुर में गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे की है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान अचानक से भर भराकर गिर पड़ा, जिसमें दबकर नीलम (35 वर्ष) पत्नी सुनील कुमार, प्रीति (32 वर्ष) पत्नी संजीव, अनुपम (30 वर्ष) पत्नी रजनीश की मृत्यु हो गई। तीनों ही महिलाएं एक ही परिवार की बहू थी। वहीं घटना से इलाके में कोहराम मच गया स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने जेसीबी की मदद से मलबे में दबे महिलाओं के शवों को बाहर निकाला और लगातार राहत कार्य जारी है। वहीं पुलिस ने तीनों महिलाओं के शवों का पंचनामा शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।