जालौन में नहर के माईनर से एक 5 फिट लंबा मगरमच्छ निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ तब दिखाई दिया, जब ग्रामीण खेत पर जानवर चला रहे थे। मगरमच्छ को ग्रामीणों ने जानवरों की तरफ बढ़ता देखा, इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने माइनर से मगरमच्छ का रेस्क्यू करते हुए पकड़ लिया और उसे नदी में छोड़ दिया, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मामला एट कोतवाली क्षेत्र के जमरोही खुर्द गांव के पास से निकले नहर के माइनर की है। इस गांव में 5 फिट लंबा मगरमच्छ नहर के माईनर के रास्ते खेत पर आ गया, ग्रामीण खेत पर जानवर चला रहे थे, जिन्होंने जानवरों के पास मगरमच्छ को देखा, उन्होंने लाठी डंडों से उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ जानवरों की तरफ बढ़ने लगा, जिस पर ग्रामीणों ने अपनी जानवरों को दूसरी तरफ किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने रेस्क्यू करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और उसे अपने साथ बेतवा नदी ले गए, जहां उसे बेतवा नदी में छोड़ दिया, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीण करन यादव, पुष्पेन्द्र सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि मगरमच्छ आए दिन नदी के रास्ते नहर और फिर नहर के रास्ते माइनर में आकर गांव तक आ जाते हैं और मगरमच्छ उनके जानवरों को कई बार निवाला बना चुके हैं।