पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड, उरई में खेले गए छठे ऑल इंडिया माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट–2025 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में डीसीए फिरोजाबाद ने डीसीए मुरादाबाद को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुकाबला अंतिम ओवर तक खिंचा, जिससे दर्शकों की सांसें थमी रहीं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए मुरादाबाद की टीम ने निर्धारित 22 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कप्तान कुशल यादव ने दबाव भरे फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। आलोक रतन ने 58 रन बनाकर पारी को मजबूती दी, जबकि अंतिम ओवरों में हिमांशु की तेज बल्लेबाजी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिरोजाबाद की ओर से शोएब कुरैशी और रय्यान ने 2-2 विकेट लेकर प्रभावी गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए फिरोजाबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम में योगेश कुमार ने 23 गेंदों में 45 रन की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया। अवी और अभिषेक यादव ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अंततः फिरोजाबाद ने 21 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुरादाबाद की ओर से आर्यन ने 3 विकेट लेकर संघर्ष किया, लेकिन जीत फिरोजाबाद के नाम रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने कहा कि यह टूर्नामेंट सच्ची दोस्ती और खेल भावना का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जगदीश भल्ला और श्याम बाबू की मित्रता का यह परिणाम आज भी खिलाड़ियों और छात्रों के लिए प्रेरणा है। विशिष्ट अतिथि यूपीसीए सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता रहे। कार्यक्रम में जिला जज बृजेंद्र कुमार सिंह, सीजेएम अभिषेक खरे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विजेता डीसीए फिरोजाबाद को 51 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी और ट्रैकसूट, जबकि उपविजेता डीसीए मुरादाबाद को 31 हजार रुपये नकद व ट्रैकसूट प्रदान किए गए। अंत में डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।




