जालौन में बुधवार को संदिग्ध हालत में कोंच के क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बने ब्लॉक प्रमुख के कक्ष में आग लग गई, जिससे कमरे में रखी कई कुर्सियां जल गई, इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी, वही ब्लॉक प्रमुख ने कुछ लोगों पर कमरे में आग लगाने का आरोप लगाया। वही इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है।
मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के नदीगांव रोड स्थित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बने ब्लॉक प्रमुख रानी देवी के कक्ष का है। जहां बुधवार शाम को उनके कमरे में संदिग्ध हालत में आग लग गई, जिससे कई कुर्सियां आग चपेट में आ गई और धू धूकर जल गई। ब्लॉक प्रमुख के कक्ष में आग लगने की सूचना पर जालौन की जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, एसडीएम ज्योति सिंह के साथ सीओ अर्चना सिंह और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण राय पुलिस और फॉरेंसिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना कर मामले की जांच की। वही इस आग की घटना को लेकर कोंच ब्लॉक प्रमुख रानी देवी और उनके पति विनोद वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है साथ ही कार्यालय के अंदर तोड़फोड़ की है, आग से कार्यालय की कुर्सियां जलकर खाक हो गई।
वही इस मामले में कोंच सर्कल की क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह का कहना है कि डायल 112 पर कोंच ब्लॉक प्रमुख रानी देवी के प्रतिनिधि विनोद वर्मा द्वारा सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच की जा रही है, साथ ही फॉरेंसिक टीम एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है, साथ उन्होंने घटना को संदिग्ध बताया है।
किसी को फसाने की साजिश तो नहीं
बता दे कि ब्लॉक प्रमुख रानी देवी द्वारा जिन बातों का जिक्र किया गया है, उससे मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि जिस कार्यालय में आग लगी, उसकी दीवार पर कहीं भी पेट्रोल के निशान नहीं मिले, इसके अलावा सिर्फ कुछ ही कुर्सी जली, मिली, वाकी कुर्सियां सुरक्षित रही, इसके अलावा कमरे की दीवार पर कोई भी पेट्रोल का छिड़काव नहीं मिला, न ही आग से जलने के निशान मिले, जिससे लग रहा है कि कहीं किसी को फसाने के लिए कोई साजिश के तहत तो यह आग को नहीं लगाई गई, जिस पर फील्ड यूनिट के साथ पुलिस गहनता से जांच कर रही है, इस दौरान एक पेट्रोल की बोतल भी जली मिली, जिसे फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।