जालौन में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर बने अधिवक्ताओं के तीन चैंबरमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की घटना को देख ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बुझाने की कोशिश की, मगर तेजी से बढ़ती आग को देख दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक तीन चैंबर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके थे।
यह घटना जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर की है। यहां जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट नंबर 2 के बाहर अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा, श्यामजीवन त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह पाल, अमित दिवाकर और अधिवक्ता संजीव तिवारी के चेंबर बने हुए हैं। यहां अधिवक्ता श्याम जी त्रिपाठी के चेंबर में लगे पंखे में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, यह आग उस समय लगी, जब सभी अधिवक्ता चेंबर छोड़कर जिला एवं सत्र न्यायालय में मौजूद थे, अग्नि एक न बिकराल रूप ले लिया कि आसपास के चेंबर भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे आग धू धू कर जलने लगी।
इस आग को भड़कता देख ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया, मगर तेजी से बढ़ती आग को देख दमकल कर्मियों को सूचना दी, जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा, श्यामजीवन त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह पाल के चेंबर में रखी कुर्सी फाइल, और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा और धर्मेंद्र पाल ने बताया कि इस आग से तीनों चेंबर में लाखों रुपए की क्षति हुई है, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, फिलहाल इस पर काबू पा लिया गया है।