जालौन में मंगलवार को खराब कटहल देने को लेकर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट होने लगी, इस मारपीट से इलाके में हड़कंप मच गया।
मारपीट की घटना देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मारपीट करने वालों को अलग करने का प्रयास किया, मगर मारपीट करने वाले एक दूसरे पर लाठी बरसाते रहे। इस दौरान लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें अलग कराया, इस दौरान मौजूद अन्य लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसका संज्ञान लेने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जिन पर कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला टरननगंज इलाके की है, यहां स्थित पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर ग्राहक और दुकानदार के बीच कटहल की सब्जी खराब देने को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बड़ा कि उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसे देखकर दुकानदार और ग्राहक की तरफ से अन्य लोग भी आ गए और यह मारपीट लाठी डंडों पर आ गई।
इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले, इस मारपीट को देख अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग मारपीट को देख मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों के लोगों को हटाने का प्रयास किया, मगर दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाते रहे। इस दौरान मौजूद लोगों ने मारपीट करने वालों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों की तरफ से दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि पुलिस को देखा अन्य लोग मौके से भाग गए।
इस मामले में कालपी के सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने बताया कि कटहल की खराब सब्जी बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं, जिसमें दोनो पक्षों की तरफ से दो-दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।