जालौन में शनिवार रात को थ्रेसिंग के लिए रखी हुई 10 बीघा की गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे किसान द्वारा एकत्रित की गई फसल धू धू कर जलने लगी। इस आग को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बुझाने की कोशिश की, मगर आग बढ़ते देख दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया, मगर तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी की है। यहां के एक किसान बलबीर सिंह द्वारा अपनी 10 बीघा की गेहूं की फसल को खेत में थ्रेसिंग के लिए एकत्रित किया था, मगर शनिवार रात में उसके खेत में रखी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इस आग को देख आसपास मौजूद किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने बढ़ती हुई आग को बुझाने की कोशिश की, मगर तेजी से बढ़ती आग को देख दमकल कर्मियों को सूचना दी, सूचना मिलते ही जालौन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने मौजूद लोगों की मदद से इस आग पर काबू पाया, मगर तब तक किसान की रखी हुई 10 बीघा की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
वही किसान बलबीर सिंह ने बताया कि उसने अपनी 4 एकड़ (10 बीघा) फसल को थ्रेसिंग के लिए एकत्रित किया था, किसी ने उसकी फसल में जान बूझकर आग लगाई है, फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, पुलिस भी इस मामले की जांच करने में जुटी है।