जालौन के उरई स्थित इंदिरा स्टेडियम में शुक्रवार को केंद्र व यूपी सरकार की लाभकारी योजनाओं पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री जालौन सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा और विधायकों ने फीता काटकर किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और इसकी सराहना की।
प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब से गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जाये और इसी कड़ी में सरकार लगातार कदम उठा रही है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि सरकार छोटे से छोटे तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है, सभी को आवास, राशन और अपना उद्योग स्थापित करने वालों को संसाधन उपलब्ध करा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने जालौन के सभी लोगों से अपील की है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा इन्दिरा स्टेडियम में लगाई गई प्रदर्शनी में आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें।
इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी, जिससे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों की लोग जानकारी ले सके। इसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाओं की चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।