जालौन में पांचवे चरण में मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया, इस दौरान नामांकन स्थल के पहले लगी बेरिकेट्स के अंदर आने पर भाजपा विधायकों के साथ पुलिस तीखी बहस हो गई, इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला, जिसको देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
मामला जालौन के उरई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का है, यहां गेट नंबर 2 पर नामांकन के लिए बैरिकेट्स लगाई गई थी, जहां पर भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करने आना था, मगर नामांकन दाखिल करने से पहले ही यूपी सरकार के लघु एवं सूक्ष्म उद्यम मध्यम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान पहले ही नामांकन स्थल पर पहुंच चुके थे, जैसे ही भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित अंदर पहुंचे, मगर उनके साथ आए माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत को बाहर यह कहकर रोक लिया कि तीन लोग पहले ही अंदर आग गए, तभी पुलिस फोर्स ने तीनों विधायक गौरी शंकर वर्मा, मूलचंद निरंजन तथा गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत को रोक लिया, उन्हें रोकते ही भाजपाई आक्रोशित हो गए और वह हंगामा करने लगे, इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कोंच सीओ उमेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे, जिन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित और भाजपा प्रत्याशी के कहने कर उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा और माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन को नामांकन स्थल के बैरिकेड से अंदर कर लिया,
मगर गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत के साथ अन्य लोग अंदर आने लगे, जिस पर गेट नंबर 2 पर लगी पुलिस ने उन्हें रोक दिया, तो विधायक जवाहर सिंह राजपूत और उनके समर्थक हंगामा करने लगे और उनके समर्थक पुलिस से भिड़ गए, इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला। बाद में सीओ कोंच उमेश कुमार पांडेय तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने गरौठा विधायक को अंदर किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
बाद में नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रत्याशी और चार प्रस्तावक ही अंदर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि जिस पार्टी की संख्या ज्यादा होगी, उसके कार्यकर्ता हमेशा उत्साह में रहते हैं, वह केवल चार प्रस्ताव को के साथ ही रिटर्निंग आफिसर के समक्ष उनके कक्ष में 4 प्रस्तावकों के साथ ही अंदर गए, पार्टी के सभी कार्यकर्ता अनुशासित हैं, उन्होंने सभी लोगों का सम्मान करते हुए बैरिकेड के बाहर ही रहना उचित समझा।