जालौन में देर शाम को शराब के नशे में नाच गायन के कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान महिलाएं भी इस विवाद में कूद पड़ी और उनमें भी आपस में मारपीट होने लगी, जिससे एक पक्ष की तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच में जुट गई है, मगर अभी तक पुलिस को किसी भी घायल ने शिकायत नहीं की है।
यह मामला रेंढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भगवंतपुरा ग्राम की है। जहांं देर शाम को होली के पर्व के बाद गांव के रहने वाले गंधर्व द्वारा संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसके द्वारा मंडली बुलाई गई थी, जहां गाजे बाजे के साथ लोकगीत के साथ नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था, गंधर्व के घर के लोग गांव के लोगों की साथ अपनी मस्ती में मस्त थे। तभी गांव के रहने वाले फूलसिंह अपने साथियों के साथ शराब के नशे में मौके पर पहुंचे, और इसी बीच में इस कार्यक्रम में शोर शराबा करने लगे, जिससे गायन मंडली में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया।
जिस पर गंधर्व ने हंगामा करने वाले फूलसिंह को वहां से जाने के लिए कहा, मगर दोनों लोगों में कहा सुनी हो गई, जिससे उनके बीच मारपीट होने लगी, इतना ही नहीं यह मारपीट लाठी डंडों तक आ पहुंची, जिसे देख गंधर्व की ओर से सोमवती देवी, माया देवी, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र, बलबीर सिंह आ गए, जिन्होंने बीच बचाव कराने का प्रयास किया, मगर फूल सिंह के पक्ष की तरफ से उन पर लाठी बरसाई गई, जिससे महिला सोमवती देवी, माया देवी, गंधर्व प्रमोद कुमार, वीरेंद्र, बलबीर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाये, जहाँ उनकी हालत गम्भीर देखते जिला अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में रेंढर थानाध्यक्ष राजीव सिंह वैस्व का कहना है कि दो पक्षो में झगड़ा अवश्य हुआ है, कुछ लोग घायल भी है, लेकिन अभी तक उनके पास किसी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं की गई, शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी।