जालौन में शनिवार को FST टीम को बड़ी कामयाबी मिली, नायब तहसीलदार के नेतृत्व वाले उडनदस्ता टीम ने झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर चेकिंग के दौरान एक कार से 7 लाख रुपए की नगदी बरामद की है, इस दौरान कार सवार लोगों द्वारा कोई प्रपत्र न दिखाए जाने पर टीम ने उसे जब्त कर लिया गया है, साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्टेट दुर्गा माता मंदिर के पास का है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने और इसमें किसी प्रकार का धन बल का प्रयोग न हो सके, इसके लिए कालपी के नायब तहसीलदार हरदीप सिंह के नेतृत्व में बनाई गई FST टीम जिसमें कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के साथ अन्य पुलिस कर्मी और अन्य अधिकारियों की टीम हाईवे स्थित दुर्गा मंदिर पर चैकिग कर रही थी।
इसी दौरान कानपुर से झांसी जा रही चार पहिया यूपी 71 X 0199 की रोककर टीम ने तलाशी ली, तो उसमे 7 लाख रूपये नगद बरामद हुए हैं। इस दौरान गाडी में सवार राजीव यादव पुत्र दशरथ यादव बोधला आगरा और चालक कृष्णा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा निवासी मनीगँज कालपी से रूपये के बारे में जानकारी ली, मगर दोनों लोग किसी प्रकार के दस्तावेज नही दिखा सके थे, जिसके चलते टीम ने बरामद नगदी को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है, साथ ही टीम उसे अपने साथ कोतवाली ले आए जहां लिखा पड़ी करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं इस मामले में कालपी के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी का कहना है कि इस मामले में दस्तावेज न दिखाए जाने के कारण 7 लाख रुपए जब्त किए है, साथ ही दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।