जालौन में सोमवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार डंपर ने ईट भरे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्राली और डंपर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में डंपर चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। हादसे के दौरान डंपर चालक केबिन में फस गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को अलग किया और डंपर में फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन-औरैया स्टेट हाईवे स्थित शोभन सरकार के पास हुआ। जहां जालौन कोतवाली के ग्राम सहाव का रहने वाला संजय कुमार ट्रैक्टर ट्राली में मुरादगंज से ईंट भरकर सोमवार देर रात ग्राम सहाव जा रहा था, जब वह जालौन-औरैया स्टेट हाईवे स्थित शोभन सरकार के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर UP 93 BT 6979 एट भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्राली डंपर में घुस गई और दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे डंपर में बैठे चालक और खलासी तथा ट्रैक्टर चालक संजय बुरी तरह घायल हो गए।
इस हादसे के बाद जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर ईट बिखर गई, जिससे रात में आवागमन बाधित हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने क्रेन की मदद से डंपर में की केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलने का प्रयास किया। बड़ी मशक्कत करने के बाद चालक को बाहर निकाला गया और हादसे में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, साथ ही ट्रेन से ट्रक को साइड में खड़ा कराया गया और रास्ता को साफ किया गया। तब कही जाकर आवागमन शुरू हो सका।