जालौन में खस्ता हाल सड़के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है, गुरुवार को बालू लेने के लिए जा रहा एक ट्रक गहरे गड्ढे में चला गया, जिससे ट्रक का गुल्ला टूट गया और आटा-इटौरा मार्ग पर अंबेडकर स्कूल के पास ट्रक फस गया, जिससे दो घंटे तक इस मार्ग पर जाम लगा रहा, मिस्त्री के आने के बाद जब ट्रक को ठीक कराया गया, तब कहीं जाकर बाधित यातयात बहाल हो सका।
मामला कालपी तहसील क्षेत्र के आटा-इटौरा मार्ग का है। यहां गुरुवार की दोपहर को एक ट्रक बालू लादने के लिए इटौरा की तरफ जा रहा था, जैसे ही ट्रक आटा इटौरा मार्ग के अंबेडकर स्कूल के पास पहुंचा, इसी दौरान सड़क के तो फिट गहरे गड्ढे में ट्रक का पहिया चला गया, जिससे पहिए का गुल्ला टूट गया, जिस कारण ट्रक उसमें फस गया, करीब दो घंटे तक ट्रक बीच सड़क पर खराब खड़ा रहा जिससे आटा और इटौरा की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई और यह जाम में दो किलोमीटर तक पहुंच गया, जिसमें सैकड़ों छोटे बड़े वाहन फंस गए।
जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची, वही ट्रक चालक ने मिस्त्री को बुलाया, जिसके 2 घंटे बाद मिस्त्री पहुंचा और खराब हुए ट्रक को सुधारा गया तब कही जाकर यातायात बहाल हुआ। बता दें कि इसी जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आटा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार रात को 6 घंटे तक जाम लगाए रखा था।