जालौन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां क्षतिग्रस्त पुलिया होने के कारण तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलट गई, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने खंदक में पड़े दोनों बाइक सवार युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी कोटरा मार्ग की है। यहां सोमवार की देर शाम को भिटारा सेवढ़ी निवासी सचिन (22) पुत्र चतुर सिंह व आटा थाना क्षेत्र के साजापुर निवासी बाबू (25) बाइक से कोटरा गये थे, शाम को दोनों बाइक से लौटकर उरई की ओर आ रहे थे, जैसे ही बाइक अजनारी गांव के समीप पहुंचे, जहां क्षतिग्रस्त पुलिया होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई। जिससे दोनों सवार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये।
दोनों युवकों की चीख-पुकार सुन खेतों में काम करने वाले किसानों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां यह चिकित्सकों ने हालत देखते हुए दोनों का उपचार शुरू कर दिया। वही इलाज के दौरान घायल युवक बाबू ने दम तोड़ दिया, वहीं सचिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक बाबू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि इससे पहले भी क्षतिग्रस्त पुलिया होने के कारण पर 23 मार्च की देर शाम कार व बाइक की भिड़न्त में दो बाइक सवारों में एक की मौत हो गई थी।