जालौन में शनिवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां चालक को झपकी आने से कार आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार में सवार चालक सहित पिता पुत्र पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे को देख वहां से निकलने वाले राहगीरों ने तत्काल राहत टीम को सूचना दी, जो पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और कार सवार सभी घायलों को जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्रथम उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उरई में इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों की स्थिति सामान्य है।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 189.5 किलो मीटर की है। शनिवार सुबह एक स्विफ्ट कार में सवार बांदा जनपद के कालू कुआं के रहने कमलेश वाजपेई 45 वर्ष, अपनी 22 वर्षीय पुत्री शुभी, 17 वर्षीय पुत्र स्वयं तथा कार चालक जीतू मिश्रा 28 वर्ष के साथ अपनी लग्जरी कार से इटावा की ओर से चित्रकूट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जब वह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जालौन कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से कार चला रहे चालक जीतू को अचानक झपकी आ गई और 18.5 किलो मीटर के पास कार से आगे चल रहे कंटेनर से जा घुसी और फिर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और आगे की तरफ बैठे जीतू मिश्रा और कमलेश, जबकि पीछे की ओर बैठी शुभी और स्वयं घायल हो गए, हादसे को देख वहां से निकलने वाले राहगीर रुके और उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की राहत टीम के साथ जालौन कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में गंभीर रूप से घायल पड़े सभी लोगों को बाहर निकालते हुए जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। जहां मेडिकल कॉलेज उरई में इलाज के दौरान घायल चालक जीतू मिश्रा की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वही इस हादसे के बारे में परिजनों को जानकारी दे दी गई।