Tuesday, July 29, 2025
spot_img

शनिवार को आयोजित होने वाली मां हुलका देवी की बड़ी पूजा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम-एसपी

spot_img

जालौन के कोंच नगर में 14 सितंबर को हर 3 साल बाद में आयोजित होने वाली मां हुलका देवी की बड़ी पूजा का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारियां का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार कोंच नगर पहुंचे, जहां उन्होंने मां हुलका देवी मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही जिस स्थान से शोभा यात्रा निकाली जानी है, उस रूट की भी जांच की, जिससे शोभा यात्रा को अच्छी तरह से निकाला जा सके।

शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर कोंच उरई रोड स्थित ग्राम पड़री के पास बने मां हुलका देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजक मंडल तथा व्यवस्थापकों के साथ पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली, साथ ही उनसे शोभा यात्रा के बारे में भी जानकारी ली, इसके बाद उन्होंने जिस मार्ग से यह भव्य शोभा यात्रा निकाली जानी है, उसे रूट को जाकर देखा, साथ ही जिस स्थान से यह शोभा यात्रा प्रारंभ होगी, वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बता दे कि हर 3 साल बाद आयोजित होने वाली मां हुलका देवी की भव्य शोभा यात्रा 14 सितंबर शनिवार को कोंच नगर के मालवीय नगर के लाला हरदौल के मंदिर से ग्राम पडरी में बने मां हुलका देवी मंदिर तक लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे।

वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस शोभायात्रा को लेकर पूरी व्यवस्थाओं को परखा गया है, साथ ही जिस स्थान से यह शोभा यात्रा निकाली जाएगी उसे स्थान से लेकर अंतिम स्थान तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा की पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, जिससे इस शोभा यात्रा में किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को न हो सके।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!