जालौन में गुरुवार को जिला जज शिव कुमार के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया, इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चा सेल में बंद बच्चा कैदियों से मुलाकात की साथी जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि बच्चों को पढ़ाई के लिए सुविधा मुहैया कराई जाए, जिससे जेल से छूटने के बाद समाज में सही स्थान बना सके।
सभी अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पहले क्वारिनटीन बैरक का निरीक्षण किया, जिसमें नवागंतुक बंदियों से उनकी समस्याएं सुनी, जिसके संबंध में कोई विशेष समस्या बंदियों द्वारा नहीं बताई गई। तत्पश्चात् जिला कारागार के अस्पताल का निरीक्षण किया गया, अस्पताल में भर्ती बंदियों को समुचित इलाज के निर्देश दिए। इसके बाद बच्चा बैरक में निरुद्ध सभी बच्चों को पढ़ाई लिखाई की पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराने व शिक्षा को प्रभावी ढंग से मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बंदियों मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। कारागार परिसर में साफ सफाई मिलने पर संतोष व्यक्त किया और निर्देशित किया कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ सफाई होने चाहिए।

उन्होंने सरकार द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अंत में महिला बैरक जाकर जेल में निरुद्ध महिलाओं से सीधे वार्तालाप कर उन्हें विधिक सहायता के लिए जागरूक किया गया तथा साथ में रह रहे छोटे बच्चों को अच्छा खाना व खेलने कूदने की पर्याप्त सामग्री दिए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक नीरज देव, कारापाल प्रदीप कुमार, उप कारापाल अमर सिंह, चिकित्साधिकारी डॉक्टर राहुल बर्मन समेत जेल के अन्य अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे ।