जालौन के जिला जज लल्लू सिंह, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनू यादव ने जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया, इस दौरान जेल की व्यवस्थाओं को देखा और बंदियों से मुलाकात की, वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुये जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि बैरकों में जो भी पंखे लगे हैं, उनकी जांच करवा ले, यदि पंखे खराब हो तो उन्हें सही करवा ले, जिससे बंदियों को कोई समस्या न हो।
इस दौरान सभी अधिकारियों ने जेल अस्पताल, किशोर बैरक, महिला बैरक, एवं कारागार की अन्य बैरकों का निरीक्षण तथा बैरक में निरूद्ध बंदियों से उनके मुकदमें की पैरवी, स्वास्थ्य, खाने, रहने एवं मुलाकात के बारे में जानकारी ली गयी, इस दौरान किसी भी बंदी द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी। कारागार की प्रशासनिक व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था एवं कारागार में निरूद्ध बंदियों को अच्छे से रखने के लिये उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की तथा ग्रीष्म कालीन मौसम आने के कारण कारागार में कोचिया एवं मौसम के हिसाब से अन्य फूल पौधे लगाये जाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार दोपहर को जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए जिला जज, डीएम, एसपी और सीजेएम ने जेल में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात की, साथ ही उनसे बात करके जेल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, इस दौरान सभी अधिकारियों को जेल में व्यवस्थाएं सही मिली, साथ ही सभी अधिकारियों ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि मौसम में परिवर्तन हो रहा है, ऐसे में इस पर विशेष ध्यान रखा जाए मच्छरों से बचाव के उपाय किए जाएं, जिससे बंदियों को बीमार से बचाया जा सके, इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए जिन बैरक में पंखे खराब लगे हुए हैं उन्हें सही कराया जाये, जिससे जेल में बंद कैदियों को गर्मी से बचाया जा सके, इसके अलावा जानू कैदियों को अभी तक बचाव के लिए अधिवक्ता नहीं मिले है, उन्हें अधिवक्ता दिलाया जाए, जिससे उनका वाद सुचारू रूप से चल सके। वहीं जेल में साफ सफाई व्यवस्था देख अधिकारियों ने जेल प्रशासन की प्रशंशा की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, कारापाल प्रदीप कुमार, कारागार चिकित्साधिकारी राहुल वर्मन, एवं उप कारापाल अमर सिंह उपस्थित रहे।