भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विधानसभा क्षेत्रों में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन—SIR) को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जमीनी स्तर पर पहुंचकर अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड डकोर स्थित श्री मातादीन तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मदाबाद के बूथ संख्या 344, 345 और 346 तथा राजकीय इंटर कॉलेज डकोर के बूथ संख्या 238, 239, 240, 241, 242 और 243 का निरीक्षण कर बीएलओ से कार्य की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जोड़ा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपात्र, मृत, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाता सूची में दर्ज न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम, आयु, संबंध, पता एवं फोटो से जुड़ी सभी त्रुटियों का शत-प्रतिशत निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह सटीक, निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मतदाताओं से प्राप्त सभी गणना एवं एन्यूमरेशन प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन निर्धारित समयसीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी मतदाता द्वारा बीएलओ के माध्यम से भरे गए प्रपत्र समय से जमा नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित मतदाता का नाम ड्राफ्ट निर्वाचक सूची में शामिल नहीं हो पाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं मतदाता की होगी।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है, तो वह केवल एक ही स्थान से एन्यूमरेशन फॉर्म भरे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता जानबूझकर सभी स्थानों से एन्यूमरेशन फॉर्म भरता है, तो उसके विरुद्ध एक वर्ष तक की कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है।
अंत में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आमजन से अपील की कि वे बीएलओ के साथ पूर्ण सहयोग करें और अपने फार्म समय से जमा कराएं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मौलिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है।




