लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जालौन का निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बीहड़ क्षेत्र के माधौगढ़ विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अतरेहटी में बने बूथ का निरीक्षण किया, साथ ही बूथ में होने वाली सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान माधौगढ़ के उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थायें सही कर ली जाए, अगर किसी भी प्रकार की समस्याएं है तो उन्हें समय से पूर्ण कर लिया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था अभी से ही कर ली जाये, यह निर्वाचन एक महत्वपूर्ण काम है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी निर्वाचन ड्यूटी के प्रति सजक व सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए, जिससे मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर स्वयं निरीक्षण करें, जो भी कमी पाई जाए, उसे पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बूथों के निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकार शैलेंद्र कुमार बाजपेई, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।