जालौन के कोंच नगर में पुरानी बाइक की खरीद-बिक्री को लेकर हुए दो पक्षों में विवाद हो गया, जिनके बीच जमकर पत्थर और लाठी डंडे चले, जिसमें तीन लोग घायल हो गए, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वही घायल पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
घटना कोंच कोतवाली के पटेल नगर का है, जहां ट्रैक्टर मिस्त्री नसीम ने पांच साल पहले बंटी वाल्मीकि से 30 हजार रुपये में एक पुरानी प्लेटिना बाइक खरीदी थी।
घटना की जानकारी के अनुसार, बंटी ने यह बाइक फाइनेंस पर ली थी और समय पर किश्त नहीं चुकाने के कारण फाइनेंस कंपनी ने बाइक जब्त कर ली। इसके बाद नसीम ने बंटी से अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर बंटी ने पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन रकम वापस नहीं की।
रविवार दोपहर को जब नसीम महाकालेश्वर मिष्ठान्न भंडार के पास अपनी दुकान पर था, तब बंटी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि बंटी और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए नसीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए पड़ोसी दुकानदार अकबर, पप्पू और सहीम को भी मारपीट में घायल कर दिया गया। पीड़ित नसीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।