पूरे देश में दूसरे दिन मंगलवार को भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जालौन के कालपी नगर में मंगलवार शाम को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की पालकी रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें लड्डू गोपाल की भक्ति में पूरा कालपी शहर उमड़ पड़ा। लड्डू गोपाल की भव्य शोभा यात्रा के दौरान डीजे और ढोल नगाड़ों की की धुन पर भक्त भक्ति में लीन थे, जो रास्ते में जमकर नाच रहे थे।
सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया था, मगर मंगलवार को भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिसको लेकर मंदिरों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार शाम को कालपी नगर के मां बनखंडी शक्तिपीठ मंदिर के महंत जमुना दास जी महाराज और नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के मार्गदर्शन में लड्डू गोपाल की पालकी रथ यात्रा निकाली गई।
यह पालकी रथ यात्रा कालपी नगर के खोया मंडी, मुन्ना फुल पावर चौराहा, दुर्गा मंदिर होते हुए कोतवाली रोड से स्टेशन रोड होते हुए मां बनखंडी शक्ति पीठ मंदिर में समाप्त हुई, जहां जन्माष्टमी के पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यहां भक्तों की भारी भीड़ है। वही कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लड्डू गोपाल की पालकी रथ यात्रा में शहर भर के सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।