माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में 89.55 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जिसमें प्रदेश के टॉप फाइव में जालौन की तीन छात्राओं ने प्रदेश में क्रमश तीसरी, चौथी, पांचवी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी पर अध्यापकों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी गर्व महसूस कर रहे हैं।

उरई के बघौरा स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा दीपांशी सिंह सेंगर, इशिका सिंह तथा चाहत पटेल ने प्रदेश में क्रमशः तीसरा, चौथा, पांचवा स्थान हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बघौरा में पढ़ने वाली दीपांशी सिंह सेंगर ने 600 में 588 अंक हासिल कर 98% अंकों के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है, इसी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा इशिका सिंह ने 600 में 587 अंक हासिल कर 97.83% अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है, इसी विद्यालय की छात्रा चाहत पटेल ने 600 में 586 अंक हासिल कर 97.67% अंकों के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

उनकी इस कामयाबी पर स्कूल के शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक खुशी से फूले नहीं समा रहे है जिन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बता दे कि वर्षों में जालौन की छात्राओं में हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप फाइव स्थान हासिल किया है।
