बिजली के निजीकरण के विरोध में बुधवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जालौन के उरई स्थित कलेक्ट्रेट में प्रर्दशन किया, साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से यूपी की राज्यपाल को 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजा, साथ ही निजीकरण समाप्त किए जाने की मांग की है।
एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद एवं जिलाध्यक्ष कामरेड. रामसिंह चौधरी एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड राजीव कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रर्दशन किया, इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को 14 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजते हुए मांग उठाई है कि जालौन में बढ़े हुए विद्युत बिल वापस लेकर लगे हुए स्मार्ट मीटरों की जांच कराई जाए या फिर जो स्मार्ट मीटर हटाए जाए तथा विद्युत बिलों में भारी कमियों के चलते विद्युत विभाग द्वारा जनता की लूट को बंद किया जाए।
कामरेड नेताओं ने मांग उठाई है कि बिजली विभाग में कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की जाए तथा सभी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए, साथ ही संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए। इन्हीं सभी मांगों को लेकर आज माकपा ने प्रदर्शन किया।