मुझजालौन के कैलिया थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ने संदिग्ध हालत में अपने सरकारी आवास में चाकू से गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया। मुख्य आरक्षी द्वारा की गई आत्महत्या की जानकारी मिलते ही कैलिया थाने की पुलिस उसके आवास पर पहुँची और पूरी घटना की जानकारी जालौन के पुलिस अधीक्षक को दी, जो फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जता रहे।
घटना कैलिया थाना परिसर में बने सरकारी आवास की है। कन्नौज जनपद के पदारसपुर का रहने वाले वीरेंद्र कुमार की 1995 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनाती हुई है और वर्तमान में जालौन के कैलिया थाने में 12 माह पहले मुख्य आरक्षी के पद पर तैनाती हुई थी, जिसने रविवार सुबह संदिग्ध हालत में चाकू से खुद की गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली, इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब उसके साथ तैनात पुलिसकर्मी उसके कमरे में बुलाने गये, जहां मुख्य आरक्षी वीरेंद्र के शव को खून से लथपथ देखा, उनके होश उड़ गए, तत्काल उन्होंने थाने के प्रभारी राजीव कुमार वैस को इस घटना के बारे में अवगत कराया।
जैसे ही इसकी जानकारी थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को हुई वह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा को अवगत कराया जो फॉरेंसिक टीम और अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने मौका मुआयना करने के बाद सभी पहलुओं पर जांच करते हुए शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, साथ ही इस बारे में परिजनों को भी अवगत कराया।
सूचना पर मृतक के सिपाही का पुत्र अभिषेक सिंह और साले राजेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए, वही पिता के खून से लथपथ देख उसके पुत्र अभिषेक सिंह ने पिता की हत्या की आशंका जताई है।

वही इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने कहा कि मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार कैलिया थाने में तैनात था, प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि मुख्य आरक्षी द्वारा आत्महत्या की गई है, उसने चाकू से अपनी गर्दन पर वार कर घटना को अंजाम दिया, कमरे की जांच की गई तो इससे पहले उसने पंखे पर रस्सी डालकर फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी के टूट जाने के कारण वह बच गया, पंखे पर आधी रस्सी टूटी हुई मिली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।